वोट बनवाने और डालने के लिए छात्रों को किया प्रेरित

Faridabad/Atulya Loktantra : राजकीय कन्या उच्च विद्यालय नंबर एक फरीदाबाद में आज अतिरिक्त उपायुकत धर्मेन्दर सिंह के निर्देशानुसार स्वीप के अंतर्गत वोट बनवाने और वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय के मुख्याध्यापक डॉक्टर रुद्रदत्त शर्मा ने मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुकत धर्मेन्दर सिंह का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय में पधारी जिला शिक्षा अधिकारी सतेंदर कौर वर्मा, डी एस ओ जे एस मालिक, शिक्षाविद डॉक्टर एम पी सिंह, सराय स्कूल के इंग्लिश लेक्चरर व् सैंट जॉन ब्रिगेड अधिकारी रविंदर कुमार मनचंदा, डाइट से ऋषिपाल और डी ओ सी सरोज बाला का जोरदार स्वागत किया।

अतिरिक्त उपायुकत धर्मेन्दर सिंह ने अपने उद्बोधन में बच्चों से कहा कि आप सभी युवा है और युवाओं की इस लोकतत्र के उत्सव में बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योकि हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में रहने का गौरव प्राप्त है इसलिए हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है कि हम सब से पहले तो अपना वोट बनवाएं और फिर एक पढ़े लिखे और ईमानदार व् योग्य उम्मीदवार को वोट दे ताकि देश की उन्नति में चार चाँद लगे और देश निरंतर प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर होता रहे।

अतिरिक्त उपायुकत धर्मेन्दर सिंह ने इस अवसर पर स्लोगन लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी अवलोकन किया और स्काउट गाइड की रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, इस से पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सतेंदर कौर वर्मा, स्वीप के अधिकृत सदस्य डॉक्टर एम पी सिंह, डीएसओ जे एस मालिक और सराय स्कूल के इंग्लिश लेक्चरर रविंदर कुमार मनचंदा ने भी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने घर जाकर मम्मी, पापा, चाचा, चाची, मामा, मामी व् सभी पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी वोट बनवाने सम्बन्धी तथ्यों को साँझा करने के लिए आगाह करें।

मुख्याध्यापक डॉक्टर रुद्रदत्त शर्मा ने भी बच्चों से आग्रह किया की वे आने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जो युवा 1 जनवरी को 18 वर्ष के हो चुके है वे कल 12 अप्रैल तीन बजे तक अपना वोट अवश्य बनवाएं। इस अवसर पर एन आई टी नबर तीन से गर्ल गाइड व् स्काउट टुकड़ी , सराय स्कूल से स्काउट टुकड़ी , बलबीर शास्त्री, सत्यवीर सिंह, राजेश पाल , पूनम , देविंदर सिंह , सुनीता , सरोज बाला सहित अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video