नेताओं की शरण में घोटालेबाज खेल रहे है करोड़ों का घोटाला

Faridabad/Atulya Loktantra : शहर के जाने-माने वकील एवं न्याय सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट पराशर ने बताया कि वह सेक्टर 49 के ट्वेल्थ एवेन्यू और सेक्टर 49 में हो रहे फर्जीवाड़े और घोटालों में सन लिप्त वीपी स्पेस कंपनी जिसने सरकार को रजिस्ट्री और कंप्लीशन में करोड़ों का चूना लगाया है जिसकी शिकायत उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार से कर चुके हैं उन्होंने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की है. उसी बीपी स्पेस कंपनी के मालिकों में से एक ने कल फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट किया था जिसमें वह एक बड़े नेता का अभिवादन कर रहा है

एडवोकेट पराशर ने कहा ऐसे माफिया और घोटाले बाज बड़े नेताओं का अभिवादन कर उन्हें माला पहना व कुछ चंदा देकर उनसे नज़दीकियां बना लेते हैं. और फिर ऐसे माफिया रजिस्ट्रियों में और नगर निगम से कई सर्टिफिकेट लेने में करोड़ों का घोटाला करते हैं सेक्टर 49 में 100 से अधिक घोटाले नजर में आ गए हैं इन सब की शिकायत वो कर चुके हैं

इन घोटालों से दो-तीन साल में सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा चुका है और इन्हें कई नेताओं के संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से यह अधिकारियों पर दबाव बना वा रिश्वत देकर ऐसे घोटाले करते हैं अगर नेता इन्हें संरक्षण देना बंद कर दें और अधिकारी ईमानदारी से काम करते तो सरकार को कई करोड़ रुपए का फायदा होता एडवोकेट पराशर ने कहा की वह भ्रष्ट अधिकारियों और ऐसे घोटालेबाज ओं को जेल भिजवा कर ही रहेंगे

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video