नेत्रपाल शर्मा बने डी जे ए के उपाध्यक्ष

फरीदाबाद/अतुल्यलोकतंत्र : फ़रीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल शर्मा को दिल्ली पत्रकार संघ (डीजेए) का उपाध्यक्ष चुना गया है। शर्मा दिल्ली में पीटीआई भाषा में वरिष्ठ पत्रकार हैं। निर्वाचन अधिकारी हेमंत विश्नोई द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डीजेए का चुनाव 26 अगस्त को संपन्न हुआ। कई उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद शर्मा सहित कई पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हो गए।

सभी पदाधिकारी 2019 से 2021 तक दो साल के कार्यकाल के लिए चुने गए हैं। शर्मा पिछले कार्यकाल में कोषाध्यक्ष थे। शर्मा ने कहा कि वह अध्यक्ष मनोहर सिंह के साथ मिलकर पत्रकारों के हितों के लिए पूरी कर्मठता से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून उनके शीर्ष एजेंडे में है और वह पत्रकार संगठनों के एकीकरण के लिए भी पूरे प्रयास करेंगे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video