फरीदाबाद, 01 जुलाई । डा. रूचिरा खुल्लर ने राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के प्राचार्य का पदभार सम्भाला | डा. रूचिरा खुल्लर प्राचार्य का पदभार संभालने से पहले महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष रही हैं | इस मौके पर महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया तथा महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे | प्राचार्या डा. रूचिरा खुल्लर के पिता डा. डी. आर. खुल्लर भी मौजूद रहे जो भूगोल विषय के प्रोफ़ेसर रहे हैं तथा कालका महाविद्यालय से प्राचार्य पद से सेवानिव`त हुए हैं | महाविद्यालय की नव नियुक्त प्राचार्या को स्टाफ़ सदस्यों तथा पूर्व छात्र संघ के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ एवं केक काट कर स्वागत किया | डा. रूचिरा खुल्लर स्वयं भी महाविद्यालय की पूर्व छात्रा रही हैं |
राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में संभाला नई प्राचार्या ने पदभार
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

