फरीदाबादः- 25 जनवरी को मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा ने अपने कार्यालयकर्मियों को मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलायी।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार जनता के पास है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक मतदान कर सरकार बनाने में मतदाता अहम भूमिका निभाते है। मतदाता अपने कीमती वोट से अपने पसंद के नेता व सरकार को चुनता है । 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी तभी से हर साल देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। पुलिस आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री नीतीश अग्रवाल, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय संदीप मोर तथा कार्यालय शाखाओं के प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। पुलिस आयुक्त ने वहाँ उपस्थित सभी कर्मियों को, देश के नागरिक होने के नाते लोकतांत्रिक मूल्यों में पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक होकर शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी स्तर के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी।
मतदाता दिवस पर पुलिस आयुक्त ने कार्यालय कर्मियों को दिलायी मताधिकार के प्रयोग की शपथ
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

