फरीदाबाद। कोरोना महामारी में आक्सीजन सिलेंडर व रेडिमिसिवर इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वालों पर फरीदाबाद पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शनिवार को अपराध शाखा सेक्टर 65 ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सलीम पुत्र गुलदीप कुरैशी निवासी बडकल एनआईटी फरीदाबाद के रूप में हुई है। प्रभारी क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि बडकल निवासी सलीम ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने का काम करता है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए तुरंत टीम गठित कर आरोपी को सूरजकुंड एरिया से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके पर आरोपी के कब्जे से 2 ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिसन, एक ऑटो बरामद किया है। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुंड में आईपीसी, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005, एसेंशियल कोमोडिटी एक्ट, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के अनुसार मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी कबाड़े का काम करता था कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते जब ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड बढ़ी तो आरोपी ने मोटे मुनाफे के चक्कर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का काम शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करता एक आरोपी दबोचा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

