Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र ): मुकेश बघेल/ पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकेंद्र सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस का अवैध शराब तस्करों, सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालों की धरपकड़ का विशेष अभियान चला हुआ है इसी कड़ी में डिटेक्टिव स्टाफ पलवल की प्र. सि मानसिंह एवं छोटू राम की टीम ने थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत पिगड बस अड्डा के नजदीक नाका बन्दी कर आरोपी तिलकराज पुत्र चानसिंह निवासी पिगड थाना सदर पलवल जिला पलवल को गाडी वैगनार नं0 DL ICAC6444 मे 2 पेटी बीयर बोतल मार्का टू-बर्ग वा दो पेटी पव्वा(कुल 100 पव्वा) शराब देशी मार्का मस्ताना शराब सहित काबू किया।
वहीं दूसरे मामले में कैंप थाना पुलिस के एएसआई जीतराम के नेतृत्व में टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर कैंप पलवल से आरोपी बलदेव पुत्र श्यामलाल निवासी जवाहर नगर पलवल को 15 बोतल देसी सहित गिरफ्तार किया। *इसके अलावा एक अन्य मामले में कैंप थाना पुलिस ने आरोपी नितिन पुत्र धर्मवीर निवासी खेल कला मोहल्ला पलवल को रसूलपुर चौक से शराब के सेवन के आरोप में काबू किया।
इसी तरह तीसरे मामले में शहर थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने रसूलपुर रोड पलवल से आरोपी प्रेम प्रकाश पुत्र प्रेम किशोर निवासी सैयदवाड़ा मोहल्ला को 44 पौवा देसी मस्ताना सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।सभी मामलों में बरामद अवैध शराब को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

