फरीदाबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने साइकिलिंग में विश्व कीर्तिमान बना कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले गणेश का अपने कार्यालय में स्वागत किया। इस मौके पर बबली ने कहा कि उन्हें गणेश जैसे युवाओं पर नाज है जिन्होंने दिव्यांगता के बावजूद भी लोगों को सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है। बबली ने कहा कि वे स्वयं व्यक्तिगत तौर पर व संस्था के तौर पर ऐसे युवाओं को हमेशा मदद और उत्साह वर्धन करते रहेंगे। मीडिया से बात करते हुए बबली ने कहा कि फरीदाबाद में शिक्षा खेल व अन्य क्षेत्रों में भी यहां के युवाओं ने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। बबली ने गणेश की जम्मू यात्रा में भी हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर गणेश ने बताया कि उन्होंने कोरोना काल में साइकिलिंग कर लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि, अगर साइकिलिंग की जाए तो पर्यावरण के साथ-साथ स्वास्थ का भी लोगों को लाभ मिलेगा। गणेश का कहना है कि उन्होंने महाराष्ट्र से शुरू होकर एमपी गुजरात राजस्थान होते हुए फरीदाबाद तक की यात्रा समेत अब तक 11000 किलोमीटर साइकिलिंग कर चुके हैं। गणेश ने बताया कि उनका कीर्तिमान भारत में पहला और विश्व में अपने तरह का दूसरा कीर्तिमान है, जो उन्होंने बनाया है। गणेश ने कहा कि भारत में पूरे भारत में घूम चुके हैं और अब उनका इरादा फरीदाबाद से कारगिल जाने का है, जिसकी तैयारी में लगे हुए है।
साइकिलिंग में विश्व कीर्तिमान बनाने वाले गणेश का पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने किया स्वागत
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

