फरीदाबाद। बल्लभगढ़-मोहना मार्ग को केजीपी से जोडऩे के लिए बनने वाली फोर लेन सडक़ की घोषणा के बाद उस रास्ते पर बने दुकानों व मकानों को सडक़ निर्माण के चलते तोड़े जाने को लेकर ग्रामीण व व्यापारियों को चिंता सताने लगी है। इस सडक़ पर करीबन चार ऐसे बड़े गांव है इस रास्तें पर 1 हजार से ज्यादा दुकान-मकान आते और घनी आबादी बसी हुई है। अगर यह दुकान व मकान तोड़ दिए जाते है तो 100 करोड़ का नुकसान व्यापारियों, ग्रामीणों व किसानों को होगा तथा उनका रोजगार भी समाप्त हो जाएगा। इसको लेकर कल रात्रि गांव चंदावली की पंचायत वाटिका में एक पंचायत का आयोजन किया गया। यह पंचायत किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता मा. ऋषिपाल के आह्वान पर की गई। इस पंचायत में गांव चंदावली, मछगर, दयालपुर और अटाली गांव के मौजिज सरदारी ने भाग लिया। पंचायत में किसानों, व्यापारियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा भी प्रकट किया। पंचायत में दो बात साफ निकाल कर सामने आई कि जहां-जहां मार्ग में दुकानें व मकान है वहां पर एलिवेटेड पुल बनाया जाए या बाईपास दिया जाए, चंदावली गांव की कनेक्टिविटी दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रैस से रखी जाए। आगरा नहर पर बने चंदावली पुल को बंद न किया जाए। अगर पुल बंद हो जाता है तो ग्रामीणों को कई किलोमीटर घूम कर बल्लभगढ़ व कई जगहों पर कई किलोमीटर घूमकर जाना-जाना पड़ेगा। यह पुल अंग्रेजों के जमाने से बना हुआ है। पुल के पश्चिम में गांव का सरकारी स्कूल भी है। इस कनेक्टिविटी से 50 गांवों को फायदा मिलता है। पंचायत में फैसला लिया गया कि जल्द ही इस समस्या को लेकर ग्रामीण व व्यापारी पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत, केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा, मुख्यमंत्री मनोहरलाल तथा केन्द्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकऱी के समक्ष अपनी बात रखेगें। जिसके बाद पंचायत में एक कमेटी का गठन किया जो आगामी रणनीति तैयार करेगी। इसके बाद मास्टर ऋषिपाल ने राजनैतिक पद होने के चलते कमेटी से अपने आपको बाहर करते हुए केवल सलाहकार बना रहने की बात कही। ग्रामीणों ने कहा कि जब दिल्ली-वड़ोदरा-मुम्बई एक्सप्रैसवे पर कई गांवों व कालोनियों को एलिवेटेड पुल बनाकर बचाया गया है तो उनके साथ ऐसा अन्याय क्यों किया जा रहा है। जबकि वहां के लोगों ने मुआवजा तक भी उठा लिया है। पंचायत द्वारा बनाई गई कमेटी का अध्यक्ष महावीर मास्टर को बनाया गया, वहीं श्रीमती वितेश यादव व मुंशीराम को संरक्षक तथा पूर्व सरपंच रचना शर्मा, दयालपुर के सरपंच अनिल को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। वहीं हेमन्त शर्मा को कोषाध्यक्ष, मोहन डागर को प्रवक्ता बनाया गया। इसके अलावा किशन चहल तथा ओमप्रकाश धनकड़, हरि सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओमवीर अटाली, प्रकाश नागर, शेर सिंह, धर्मवीर साल्वे, राज सिंह चहल को उपाध्यक्ष, हरवीर अटाली को प्रधान महासचिव, डब्बू चहल, संजू चहल, राजकुमार सैनी उर्फ गोगा को महासचिव तथा जसवंत सैनी को प्रचार सचिव बनाया गया है।
मोहना रोड को फोरलेन होने पर रास्ते में दुकानों व मकानों को तोड़े जाने से भयभीत लोग
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

