फरीदाबाद, 29 जुलाई। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर किसी भी प्रकार की अवांछनीय या अप्रिय घटना को रोकने व सुरक्षा के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। पिछले कुछ दिनों में गुरुग्राम में फर्जी भारतीय आईडी पर रह रहे 3 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है।
सुरक्षा मद्देनजर जहां शहर के मुख्य चौराहों के अलावा अन्य चिन्हित प्वाइंटों पर पुलिस तैनात रहेगी वहीं स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में स्थित सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निगरानी भी रखी जा रही है। इसके अलावा मॉल, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, बाजार, होटल्स, गेस्ट हाउस, ओयो ,धर्मशाला, साइबर कैफे, किसी भी कंपनी के सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाली दुकानदारों, एसटीडी/पीसीओ पर पुलिस की पैनी नजर होगी तथा सुरक्षा के चलते ड्रोन उड़ाने पर पूर्णतय प्रतिबंध लगा दिया गया है।

