Faridabad/Atulyaloktantra News : तिगांव विधानसभा क्षेत्र स्थित गांव नचौली में जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी एवं नचौली के सरपंच एवं गांव तिगांव निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुधीर नागर ने लाखों रूपये के विकास कार्यो का विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से लाईब्रेरी दस लाख, ओपन जिम छह लाख, नचौली से ताजुपुर का रास्ता 84 लाख, बस स्टेण्ड 65 लाख, टैंक 12 लाख, पानी का टयूबवैल पाईप लाईन 65 लाख के विकास कार्यो की सौगात नचौली निवासियों को दी।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी जिसने गांव हो या फिर शहर हो सभी जगह एक समान विकास कराये है। उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास पूरी तरह से सफल हो रहा है।
इस अवसर पर विनोद चौधरी चेयरमैन, केशव सरपंच, अजय सिंह सरपंच, मनोज मण्डल अध्यक्ष, रविन्द्र त्यागी, सतपाल भाटी, रामेश्वर, उधम सिंह, देवीराम बोहरा, डा उत्तम सिंह, चौ. प्रताप नागर, महेन्द्र नागर, चौ. रामनिवास, बिजेन्द्र नम्बरदार, मदन, हेमचंद, दयाराम बाबूजी, मामचंद सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।