फरीदाबाद, 12 सितम्बर। एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 13 सितंबर को आयुष्मान भवः योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगी। फरीदाबाद में नागरिक अस्पताल बीके में जिला स्तरीय लाइव प्रसारण किया जाएगा। आयुष्मान आपके द्वार का जिला फरीदाबाद में सौ फीसदी अचीवमेंट करना है।
जिला में आयुष्मान आपके द्वार अभियान के तहत आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एडीसी आनन्द शर्मा जिला में आयोजित किए जाने वाले आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रमों को लेकर आज अपने कार्यालय में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियो को बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे।
एडीसी आनन्द शर्मा ने आयुष्मान आपके द्वार अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के जिला स्तर पर अधिकारियों को आपसी तालमेल करके विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाई जाएगी, जबकि आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में साप्ताहिक आयुष्मान मेले आयोजित किए जाएंगे।

