हथीन/ अतुल्य लोकतंत्र : केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शुक्रवार को ब्लॉक हथीन के गांव मानपुर में लगभग पौने चार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का नारियल फोडक़र विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ हथीन के विधायक प्रवीण डागर, भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला परिषद चेयरमैन के प्रतिनिधि मनोज रावत, नगर परिषद चेयरमैन होड़ल के प्रतिनिधि शीशपाल, मानपुर के सरपंच देवी सिंह उपस्थित रहे।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मानपुर निवासियों की यह 26 वर्ष पुरानी मांग थी, जिसको आज पूरा किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन सडक़ों के बनने से मानपुर गांव के अलावा आस-पास के आधा दर्जन गांवों को भी इससे फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मथुरा मार्ग से बहरौला तक, कौंडल पहाड़ी से मानपुर व मानपुर गांव से औरंगाबाद तक की तीन फिरनियों को आगामी 6 महीने में बनाकर पूरा कर दिया जाएगा। इन पर लगभग 3 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की कि इन सडक़ों के साथ-साथ नालियों का निर्माण भी करवाया जाएगा। इन नालियों को बनाने में ग्रामवासी किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न करें बल्कि अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने ग्रामवासियों द्वारा रखी गई मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरी करने का आश्वासन भी दिया, जिसमें पीएचसी व गांव की चौपालों के निर्माण कार्य शीघ्र ही करवा दिए जाएंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास के पैमाने पर काम कर रही है, जिससे कि देश व प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है तब से वह देश के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने मुफ्त इलाज, मुफ्त अनाज, मातृत्व योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर में नल और नल में जल, सस्ती दवाइयां और प्रत्येक व्यक्ति का बैंक में खाता खुलवाने जैसी अनेक योजनाएं शुरू की है।
इस अवसर पर हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व अन्य अतिथियों का स्वागत व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य समान रूप से करवाए जा रहे हैं। आज विधानसभा क्षेत्र हथीन में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 4 करोड रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है, जिससे कि यहां के लगभग एक दर्जन गांवों को इसका फायदा होगा। अकेले हथीन विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जा चुके हैं और करोड़ों रुपए के विकास कार्य प्रगति पर है। किसी भी विकास कार्य के लिए अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्यमंत्री से आग्रह किया जाता है तो वे उस कार्य को शीघ्र पूर्ण करवा देते हैं।
इस अवसर पर अजीत रावत, बुधराम, जगपाल, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

