फरीदाबाद, 04 अगस्त। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि देश के लोकप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6, रविवार प्रातः 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र के सभी विधायक उपस्थित रहेंगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस आधुनिक वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन में आधुनिक इंजीनियरिंग की तर्ज पर स्टेशन के दोनो ओर आईकॉनिक भवन बनाये जायेंगे जो स्थानीय कला और संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे। इसमें हवाई अड्डों की तरह प्रस्थान और आगमन की अलग-अलग सुविधा होगी। स्टेशन के दोनों तरफ मल्टी लेवल कार पार्किंग (एमएलसीपी) भी होंगे। दोनों तरफ के स्टेशन भवनों को जोड़ने वाले 72 मीटर चौड़े एक सुसज्जित कॉनकोर्स की भी योजना बनाई गई है, जिसमें विशाल वातानुकूलित प्रतीक्षा क्षेत्र और फूड कोर्ट की सुविधा होगी।

