फरीदाबाद। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में फरीदाबाद के डीसीपी एनआईटी ऑफिस के सामने के.सी. रोड पर आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर तथा दिव्यांगजन को उपकरण वितरण जैसे कई कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण दोनों समाज के लिए आवश्यक हैं। जहां सफाई होती है, वहां बीमारी कम होती है और जहां अधिक पेड़ होते हैं, वहां स्वस्थ वातावरण बना रहता है। स्वस्थ नागरिक ही देश को तेजी से आगे बढ़ा सकते हैं।
मंत्री ने कहा कि सरकार व्यवस्था जरूर बनाती है, लेकिन उन्हें सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। घर और कपड़ों की तरह हमें अपने शहरों की स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उनकी वजह से ही शहर सुंदर और साफ-सुथरा रहता है। कृष्ण पाल गुर्जर ने आमजन से अपील की कि गंदगी फैलाने वालों को शालीनता से रोकें और स्वच्छता के लिए जनसहयोग करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाएं और उसकी देखभाल करें, ताकि फरीदाबाद का वातावरण प्रदूषण मुक्त और हरा-भरा बना रहे।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल पूजन, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, पार्षद जसवंत सिंह, मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल, संयुक्त आयुक्त जितेंद्र जोशी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान सफाई कर्मचारियों को बैग वितरित किए गए और स्वच्छता अपनाने की शपथ भी दिलाई गई।

