कैबिनेट मंत्री ने शहीदी दिवस पर दी शहीद राव तुलाराम को श्रद्धांजलि
बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को हरियाणा वीर एवम शहीदी दिवस पर बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह पार्क में पहुंच कर शहीद स्मारक पर शहीदों को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहीद राव तुलाराम छोटी की आयु में ही अग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए सेना तैयार की थी और उन्होंने लोगों ने आजादी की अलख जगाई थी। उन्होंने कहा कि शहीद राव तुलाराम 1857 की क्रांति के जननायकों में से एक थे और उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वाेच्च न्यौछावर कर दिया था। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं इसलिए शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों का स्मरण कर उनके बताए मार्गाे पर चलना चाहिए यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के उपरांत परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को दिए शहर में लगातार चल रही बरसात के दौरान बरसाती पानी के निकासी के लिए उचित प्रबंध करने के दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर टिपरचंद शर्मा, बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद, एसीपी मुनीष सहगल और शहर के गणमान्य लोगो ने भी शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद राव तुलाराम ने लोगों में जगाई थी आजादी की अलख : मूलचंद शर्मा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

