
- डॉ हेमलता शर्मा ने पंडित नेहरू के जीवन के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया
फरीदाबाद/ अतुल्य लोकतंत्र। शरद फाउंडेशन द्वारा
बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर
संस्था के छात्रों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर जहाँ अपनी प्रस्तुतियों द्वारा कार्यक्रम में आए हुए लोगोँ का मन मोह लिया वहीं
संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने पंडित नेहरू के जीवन के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया।
ज्ञात हो 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो बच्चों के अधिकारों और कल्याण के प्रबल समर्थक थे।
इस अवसर पर संस्था ने अपने 4 छात्रों ( चिनाया, रिधि, खुशी, गौरव ) का जन्मदिन भी मनाया गया ,केक काटा गया । इस मौके पर संस्था में पढ़ रहे बच्चों को कपड़ों ,उपहारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को जलपान भी कराया गया।
इस अवसर पर अतिथि के तौर पर श्रीमति ममता एवं राजीव शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की।

