बल्लभगढ़ (अतुल्य लोकतंत्र ): सारे देश में 5 सितंबर के दिन को ” शिक्षक दिवस ” के रुप में मनाया जाता है ,शिक्षक दिवस के दिन “बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ” ने भी एक छोटी सी पहल की। इस छोटी सी पहल के अनुसार “बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ” की टीम ने अहीर वाडा बल्लभगढ़ स्थित राजकीय विद्यालय में जाकर वहां देखा कि स्कूल में तकरीबन 300 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और सभी बच्चों को समझाया कि वो हमेशा अपने शरीर की और अपने आसपास की साफ सफाई रखें , खाना खाने से पहले साबुन से हाथ अच्छी तरह से धोएं । जागरूकता देने के साथ साथ बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने सभी बच्चों और महिलाओं शिक्षको को आयुर्वेदिक साबुन और सैनिटरी नैपकिन बांटे गए। इस अवसर पर मुख्य रुप से बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव और टीम की सदस्य अनिता यादव शामिल रही ।
#Teachers day | बदलाव हमारी कोशिश ने शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों को स्वच्छता के लिए किया जागरूक
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

