हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन बनने के बाद सर्व जागरूक संगठन फरीदाबाद की टीम ने रेनू भाटिया जी पुष्पगुच्छ भेंट किए | उन्होंने कहा कि प्रदेश का महिला आयोग लड़कियों को स्कूल , कॉलेज तथा अन्य क्षेत्रों में काम करने वाली लड़कियों की आत्मशक्ति को मजबूत करने का काम करेगा । महिलाओं को व बेटियों को सक्षम बनाने का काम करेगा और सर्व जागरुक संगठन को भी इस मुहिम में सहयोग का आश्वासन दिया है। मौके पर किरण बजाज प्रेसिडेन्ट फरीदाबाद, रजनी सिंह वाईस प्रेसिडेन्ट, पिन्की शर्मा सैकेटरी व अमर ज्योति जी उपस्थित रहीं। आज अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की बधाई दी व बेटियों को बसाने व पढ़ाने को कहा I
सर्व जागरूक संगठन फरीदाबाद की टीम ने रेनू भाटिया पुष्पगुच्छ भेंट किए
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

