D.A.V. सेंटेनरी कॉलेज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत “स्वस्थ भारत अभियान” के अंतर्गत Tele MANAS हेल्पलाइन बोर्ड का शुभारंभ कॉलेज के ऑफीशिएटिंग प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। यह पहल छात्रों में मानसिक तनाव, अवसाद और अन्य मनोवैज्ञानिक समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने तथा उन्हें उचित मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से की गई है।
इस अवसर पर एन.एस.एस. यूनिट के इंचार्ज डॉ. जितेन्द्र ढुल ने छात्रों को “सनक” और “घबराहट” जैसी मानसिक स्थितियों के लक्षणों, कारणों और उनके प्रबंधन के उपायों की जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त, कॉलेज के वाई.आर.सी. बॉवस काउंसलर दिनेश कुमार एवं गर्ल्स काउंसलर ओमिता जोहर ने “अवसाद”, “मनो रोग”, तथा “मिरगी” जैसे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर विस्तार से जानकारी देते हुए उनके बचाव व उपचार के उपायों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में वाई.आर.सी. एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों सहित कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया, और इस प्रयास की सराहना की।
यह पहल विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और आवश्यकता पड़ने पर सही सहायता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी।

