• मीटिंग में समाज के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे
Faridabad/ ATULYA LOKTANTRA: महाराणा प्रताप भवन , बल्लभगढ़ में जिला पलवल और जिला फरीदाबाद के राजपूत समाज के सभी संगठनों और वरिष्ठ लोगों की मीटिंग हुई । जिसमें आगामी 2 जून को महाराणा प्रताप भवन पलवल में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाने का और 5 जून को महाराणा प्रताप भवन , सेक्टर 8 , जिला फरीदाबाद में चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती मनाने का सभी उपस्थित लोगों ने समर्थन किया और इस अवसर पर राजपूत समाज के विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित लोगों ने भी अपने विचार रखे और समाज का समर्थन मांगा ।
इस अवसर पर सभा में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने ठाकुर कमल सिंह तंवर एडवोकेट ( Advocate Kamal Singh Tanwar ) को सक्रिय राजनीति करने के लिए प्रेरित किया और नगर निगम फरीदाबाद के चुनाव में लड़ने के लिए प्रेरित किया तथा समर्थन का भी आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर राजपूत समाज के अनेक गणमान्य लोग ठाकुर हरेंद्र पाल सिंह राणा क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ के मौजूदा प्रधान प्रताप भाटी व पूर्व प्रधान राजेश रावत , विश्व क्षत्रिय परिषद के धनंजय सिंह भदौरिया , क्षत्रिय मंच के रत्नाकर , युवा राजपूताना संगठन के अनिल गौड़ , दीपक भाटी , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वीरेंद्र गौड़ , क्षत्रिय सभा के श्री एस एस तंवर ,एडवोकेट के एस भाटी , एडवोकेट जय प्रकाश भाटी , आम आदमी पार्टी के हरेंद्र भाटी , विनोद भाटी व कांग्रेस पार्टी की वंदना राजपूत , ठाकुर सूरजपाल भूरा , कुशल ठाकुर , धर्मपाल सरपंच असावटी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे । मीटिंग में निकिता तोमर न्याय मंच के अध्यक्ष मूलचंद तोमर भी उपस्थित थे ।

