आम लोगों के जीवन स्तर को सुधारना ही एकमात्र लक्ष्य : करतार भड़ाना

नूंह से आए ग्रामीणों ने भरी हुंकार, पूर्व मंत्री के साथ मजबूती से खड़े
फरीदाबाद। नूंह विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज से आए लोगों के साथ जनसंवाद करते हुए 17 सूत्रीय संघर्ष समिति के मुखिया व पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि 17 सूत्रीय मांगें हरियाणा वासियों के जीवन स्तर को बेहतर करेगी। सूरजकुंड रोड स्थित अपने अनंगपुर कार्यालय पर उन्होंने लगभग 30-35 गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन के हक की यह लड़ाई समस्त प्रदेश वासियों के लिए सबसे अहम है। श्री भड़ाना ने कहा कि बड़ी संख्या में हरियाणा के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। आम लोगों को आवश्यक जरूरत के लिए बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जहां एक तरफ दवा और ईलाज के बगैर बहुत बड़े पैमाने पर लोगों की जिंदगी चली जाती है। तो वहीं दूसरी ओर शिक्षा का जो स्तर है, आज वह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि जनता की ताकत से हरियाणा वासियों के सपने को साकार करेंगे। अपने प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को सुधारना ही एकमात्र लक्ष्य है। करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ईमानदार हैं। यदि वह चाहें तो 17 सूत्रीय कार्यक्रम को आसानी से लागू करवा सकते हैं क्यों कि सरकार के स्तर पर इसे लागू करना कोई बडी बात नहीं है। दूरदाज से आए लोगों ने पूर्व मंत्री की सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि करतार भड़ाना ऐसे व्यक्ति हैं जो गरीब, किसान, मजदूर और मध्यमवर्गीय का ध्यान रखते हैं। इन मांगों के लागू हो जाने से हरियाणा के घर-घर में खुशहाली छा जाएगी। तथा बेरोजगारी का सफाया हो जाएगा। नूंह से आए लोगों ने हुंकार भरते हुए कहा कि मांगों को मनवाने के लिए वह पूर्व मंत्री के साथ मजबूती से खड़े हैं।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।