फरीदाबाद / ब्लांक डी टी सेक्टर 10 की कार्यकारिणी ने अपने ब्लांक के वासियो से फ़ंड एकत्रित करके पार्क हास्पिटल वाली रोड पर ग्रील लगाईं। ब्लांक के प्रधान जगजीत सिंह नैन ने कहाँ कि जो भी विकास कार्य ब्लांक मे कराए जा रहे हैं सारा पैसा ब्लांक वापसियों ने खुद पैसा एकत्रित कर के कराया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ ने कहाँ पार्क हास्पिटल वाली सड़क से ब्लांक वासी का निकलना मुश्किल हो रहा था कोर्ट में अपनी केश की पैरवी करने वाले लोग रोड पर अपना वाहन खड़ा कर के चले जाते हैं।जिस की वजह से ब्लांक वासीयो को अपनी घर जाने मे बहुत परेशानी होती है इन ग्रीलो के ऊपर एक चेतावनी प्लेट लगवा दी गई है जिस पर लिखा है अगर वाहन को इस सड़क पर खड़ा किया तो उसे जप्त करवा दिया जाएगा। पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला ने कहाँ की एक दरखास्त डीसीपी सैन्टल को दे दी गई है अगर कोई व्यक्ति वाहन को खड़ा करता है तो वाहन चालक की स्वयं ज़िम्मेदारी होगी जप्त के साथ साथ पुलिस को बुलाकर वाहन का चालान भी कराया जाएगा।
ब्लांक के महासचिव इंजीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट,उपप्रधान दीपा शर्मा ,ने कहा इस ग्रील को लगवाने में ब्लांक का 1,50000 लाख रुपये खर्चा हुआ है।ब्लांक वासियो के योगदान से ब्लांक डीटू फ़रीदाबाद में अपनी नई पहचान बना रहा है।

