संभल में घर की छतों और सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई है। बुधवार को सदर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक में एएसपी श्रीश्चंद्र ने यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मस्जिद एवं ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा की जाएगी।
एएसपी ने कहा-नियम के अनुसार ही सभी पर्व मनाए जाएंगे। कहीं भी कोई अशांति नहीं होगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल भी लगाया जाएगा।
समस्या होगी तो दोनों को झेलनी पड़ेगी- अनुज चौधरी
पीस कमेटी की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने कहा- हम प्रशासनिक सेवा में हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना काम सही से करें। हम लोग ये बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि कोई बवाल हो या दिक्कत हो। किसी भी तरह की समस्या होगी तो वो आपको भी झेलनी पड़ेगी और हमें भी झेलनी पड़ेगी। हम लोग निष्पक्षता से जो काम करते हैं, उसे अदर वाइज न लिया जाए। हम बस ये चाहते हैं कि हम भी आजाद रहें और आप भी आजाद रहें।
3 महीने में किसी भी जिले में कोई बवाल नहीं हुआ है
यूपी के किसी भी जिले में तीन महीने में कोई बवाल नहीं हुआ है। संभल दंगे में कितने लोग थे। कोई भी आदमी बिना सबूत के जेल नहीं जा रहा है। नाम तो ढाई हजार हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि किसी के साथ कुछ गलत किया जा रहा हो। आरोपी को दिखाया जा रहा है कि ये तेरी फोटो है। हमने किसी को आइडिया लगाकर बंद नहीं किया है।
लोग मुझ पर पक्षपात का आरोप लगाते हैं- सीओ
अनुज चौधरी ने कहा कि जो लोग मुझ पर पक्षपात का आरोप लगाते हैं, मैं उनको बता दूं, हर आदमी स्वतंत्र है। अपना त्योहार अपने हिसाब से मना सकता है। यदि आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको होली की गुझिया भी खानी पड़ेगी। लेकिन दिक्कत ये हो जाती है कि एक पक्ष खाने को तैयार है, दूसरा नहीं। फिर यहां भाई चारा खत्म हो जाता है। होली वाले बयान पर अनुज चौधरी ने कहा- अगर मेरी बात इतनी ही गलत थी तो हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गए। मुझे सजा करवाते।
मैंने हर चीज दोनों धर्म के लिए बराबर बोली। हम बस ये चाहते हैं, हम जहां रहें, वहां शांति व्यवस्था भंग न हो। दरअसल होली से पहले संभल में CO अनुज चौधरी ने बयान दिया था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक बार आती है। इसलिए जिन लोगों को रंग से परहेज है, वह होली के दिन बाहर न निकलें।

