प्रिंसिपल सुशील कुमार कण्व के नेतृत्व में तिरंगा रैली

Palwal ( ATULYA LOKTANTRA): आजादी के 75वें अमृतमहोत्सव के अवसर पर ” हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ ब्लॉक हसनपुर पलवल में छात्र छात्राओं अभिभावक सभा का आयोजन किया गया । साथ ही प्रातकालीन सभा के बाद अध्यापकों , अभिभावकों व छात्र छात्राओं ने विद्यालय के प्रिंसिपल सुशील कुमार कण्व जी के नेतृत्व में एक तिरंगा रैली निकाली । इस अवसर पर प्रमुख रुप से विद्यालय प्राध्यापक संजय यादव , प्राध्यापक करमबीर , प्राध्यापक नन्द किशोर , प्राध्यापक नवीन कुमार , अध्यापिका प्रीति , अध्यापक देव दत्त , अध्यापक तेजवीर ,अध्यापक परवीन आदि अध्यापक उपस्थित रहे तथा सभी ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाकर लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video