फरीदाबाद, 01 अगस्त। सीईओ जिला आशिमा सांगवान ने जिला विकास एवं पंचायत विभाग तथा ग्रामीण विकास अभिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मेरी माटी मेरा देश के तहत जन जागरूक कार्यक्रमों ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा की। सीईओ जिला परिषद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिला विकास एवं पंचायत विभाग व डीआरडीए के अधिकारी और कर्मचारी आपसी तालमेल करके बनाए आम जन को भागीदार बनाना सुनिश्चित करें।
सीईओ जिला परिषद आशिमा सांगवान आज बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा कर रही थी। आशिमा सांगवान ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में मेरी माटी मेरा देश वाले कार्यक्रम के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 09 अगस्त से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित करें।

