फरीदाबाद, 01 जुलाई । केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को यमुना पार के 4 गांव के किसानों को बड़ी सौगात दी है। इन चार गांव महावतपुर, लालपुर, भस्कोला और मजमबाद के किसानों की जो जमीन यमुना पार आती है उनके पास सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन नहीं थे । जब यह बात केंद्रीय राज्यमंत्री के संज्ञान में आई तो उन्होंने सांसद कोटे से 40 लाख रुपये की राशि मुहैया कराई। शनिवार को सभी खेतों के लिए बिजली कनेक्शन चालू होने के पश्चात उन्होंने रिबन काटकर बिजली कनेक्शनों को सभी किसानों को समर्पित किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जिला के चार गांव महावतपुर, लाल पुर, भास्कोला और मजमबाद के किसानों की जो जमीन यमुना पार आती है। उनके पास बिजली के कनेक्शन नहीं थे। यहां के किसानों ने यह समस्या जब उन्हें बताई तो उन्होंने अपने सांसद निधि कोष से 40 लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

