फरीदाबाद। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस अकादमी एवं नेवल अकादमी परीक्षा (एनडीए/एनए-II) और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस-II) परीक्षा के सफल और सुचारु आयोजन के लिए फरीदाबाद जिले में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर लगभग 3,273 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रशासन ने सभी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। उन्होंने बताया कि परीक्षा दिनांक 14 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। एनडीए/एनए-II परीक्षा का प्रथम पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और द्वितीय पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। वहीं, सीडीएस-II परीक्षा के प्रथम पेपर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरे पेपर दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरे पेपर दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे।
फरीदाबाद के प्रमुख परीक्षा केंद्रों में के. एल. मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-16 में सर्वाधिक 576 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, एन.एच.-3, एनआईटी में 373, स्कॉलर्स प्राइड, सेक्टर-16 में 205, आदर्श विद्या निकेतन सेक्टर-19 में 288, और गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सराय ख्वाजा में 192 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अन्य केंद्रों में मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सेकेंडरी स्कूल, बल्लभगढ़ में 480-480, गवर्नमेंट मॉडल स्कूल, ऊंचा गांव में 277 तथा
होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, सेक्टर-29 में 402 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यापक तैयारी की है। परीक्षा में किसी भी अनियमितता को रोकने के लिए विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त उपायुक्त ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से अपने केंद्र पर पहुंचे और परीक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें।

