बडखल में जगह-जगह लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप
फरीदाबाद। देश में कोरोना के नए वेरीएंट ओमीक्रोन के मामले सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और लोगों से अधिक से अधिक वैक्सीन लगाने के कार्य में जुट गया है। इसी कड़ी में रविवार को बडखल क्षेत्र वार्ड 16 में सैनिक कालोनी शिव मंदिर, नवादा के सरकारी स्कूल, अचीवर मॉल्स, इंद्रप्रस्थ कालोनी-2 तथा दिल्ली पुलिस सोसायटी आदि जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा वैक्सीनेशन शिविर लगाए गए। शिविर में स्थानीय विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने शिरकत करके लोगों को अधिक लगवाने के लिए प्रेरित किया। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हमें जहां वैक्सीनेशन करवाना जरूरी है वहीं मॉस्क लगाना, हाथ धोना व दो वर्ग की दूरी जैसी सावधानियंा भी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि बडखल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जगह-जगह शिविर लगाए जा रहे है और प्रदेश की मनोहर सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को वैक्सीन लगे ताकि कोरोना जैसी महामारी का हम डटकर मुकाबला कर सके। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी सैल के जिला महामंत्री एवं वार्ड नंबर 16 के युवा समाजसेवी प्रवीण चौधरी ने भी शिविर में आए लोगों को कोरोना से बचने के बारे सचेत किया और कहा कि वह खुद भी वैक्सीन लगवाए और अपने परिचितों, दोस्तों व रिश्तेदारों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर समाजसेवी राजीव छिब्बर, बालेंद्र कम्बोज, मन्नू सरदार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवाना जरूरी : सीमा त्रिखा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

