फरीदाबाद, 22 अक्टूबर। कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने शनिवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमोंं में शिरकत की। 2 नंबर एन ब्लॉक में रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित लंका दहन कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने लंका दहन कराया और कहा कि न्यू टाउनशिप के लोग हमेशा सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढकर भाग लेेते हैं। जब भी बात होती धार्मिक आयोजनों की तो एनआईटी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हम कह सकते हैं एनआईटी क्षेत्र के लोगों ने हमारी परंपरा, हमारी संस्कृति को जीवित रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हालांकि कुछ लोग स्वार्थ की पूर्ति हेतु धार्मिक आयोजनों को भी राजनीतिक अखाड़ा बनाने से नहीं चूकते।
उन्होंने रामलीला कमेटी को 31 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर एल डी खत्री, गौरव खत्री, सोनू, गुलशन खत्री, कुमार लाल खत्री, रमेश खत्री, भुवनेश बत्रा, विनोद खत्री, इशांत कथूरिया, मुकेश सरदार, कुलवंत सिंह, सुखदयाल मौजूद रहे। वहीं, एसजीएम नगर सैक्टर-48 में उत्तराखंल जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित माता के जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि उत्तरंचल जन कल्याण समिति हर वर्ष सुंदर जागरण का आयोजन करती है और यह उनके द्वारा 5वां जागरण है।

