पंचमढ़ी नैशनल कैम्प से लौटे नेहरू कॉलेज के वालंटियर्स का हुआ स्वागत

Deepak Sharma

पंचमढ़ी नैशनल कैम्प से लौटे नेहरू कॉलेज के वालंटियर्स का हुआ स्वागत

फरीदाबाद : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ महेन्द्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों का एक समूह भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित नैशनल एडवेंचर कैम्प मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में 7 जून से 13 जून तक कैम्प में शामिल हुआ। जिसमें हरियाणा के दो कॉलेज राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद व राजकीय महाविद्यालय पंचकुला शामिल रहे। इसके अलावा दिल्ली, झारखंड, बिहार, छतीसगढ़, पश्चिम बंगाल से भी विध्यर्थी शामिल थे। महाविद्यालय से पुरुष वर्ग से NSS यूनिट प्रभारी डॉ दुर्गेश शर्मा व महिला वर्ग से डॉ पारुल जैन को प्रभारी बनाया गया।

जिनके मार्गदर्शन में समस्त छात्र व छात्राएँ ने ट्रैकिंग, स्काई साइक्लिंग, बैली क्रॉसिंग, ज़िप लाइन, शूटिंग, हॉर्स राइडिंग, सिंगिंग, डान्स, नाटक, साफ़ सफ़ाई में भी अपना शत प्रतिशत देकर सैकड़ों विद्यार्थियों के मध्य अपनी अलग पहचान बनायी है। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थी स्वस्थ रहे और काफ़ी खुश है और आने वाले दिनो में भी इस तरह के कई कैम्प आयोजित होंगे जोकी विद्यार्थियों के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण साबित होंगे। राजकीय महाविद्यालय से गौरव वर्मा, देवानंद, रनिश, अरुण वर्मा, देवराज मित्तल, धीरज भाटी, प्रिंस, अविनाश, प्रिया, विशाखा तंवर, वंदना, ज्योति, अंजलि वर्मा, शुभांगी, सोनम, काजल समेत कुल 16 छात्र व छात्राओं का चयन NSS, NCC, Cultural, Science, Evening College के विभागों से किया गया है। जिनकी संस्तुति  डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ विवेकानन्द, डॉ शालिनी मल्होत्रा, डॉ भूपेन्द्र मल्होत्रा, डॉ गिरिराज, श्रीमति मोना मदन व डॉ दुर्गेश आदि ने की। कैम्प से लौटने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ राजेंद्र, डॉ राजेश कुमार, डॉ शालिनी, डॉ गिरिराज, डॉ अमृता श्री आदि स्टाफ ने सफल कैम्प की बधाई देकर सभी का स्वागत

Leave a Comment