
फ़रीदाबाद/ अतुल्य लोकतंत्र : शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि योग दिवस को हमें महज़ एक दिन की प्रक्रिया में सीमित नहीं करना चाहिए।
आपको बता दें कि शरद फाउंडेशन द्वारा नियमित रूप से संस्था में पढ़ रहे बच्चों को योग कक्षा का अयोजन रहता है और योग दिवस पर बच्चों के समक्ष उन सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान दिया जाता है, जिन्होने बडी तन्मयता से कक्षाएं अटेंड की ।
इसी कड़ी में इस योग दिवस पर शुभम , शिवम, गौरव , और अर्चना को सम्मान के तौर पर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर संस्था में सभी सदस्य उपस्थित रहे । शरद फाउंडेशन योगा दिवस मनाने के साथ साथ पिछले 13 वर्षों से योग शिक्षण एवं बच्चों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए कार्यरत है।

