Palwal / हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन की जिला पलवल इकाई 23 मार्च को प्रातः 10:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) पलवल में शहीदी दिवस मनाएगी। संगठन के पदाधिकारी और क्षेत्र के शिक्षाविदों के द्वारा शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद स्वतंत्रता संग्राम में उनके अविस्मरणीय योगदान को याद किया जाएगा।
इसके बाद जिला स्तरीय कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा। जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रांतीय सलाहकार व चुनाव पर्यवेक्षक भगवान सिंह सौरोत ने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी को अवधि पूर्ण होने पर भंग किया जा चुका है। अतः पुरानी कार्यकारिणी चुनाव के दिन पहले अपने कार्यकाल की गतिविधियों,उपलब्धियों और आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेगी।
उसके बाद चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इस बार चुनाव में कांटे की टक्कर होने की संभावना है। कई उम्मीदवार जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसलिए मास्टर वर्ग की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भारी संख्या में पहुंचकर कार्यकारिणी में ईमानदार, कर्मठ, निष्पक्ष और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों को ही चुनें।

