पलवल, 12 नवंबर ; खेल राज्य गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है।हरियाणा प्रदेश के खिलाडिय़ों ने दुनिया भर में भारत देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेलों को आगे बढ़ाने के लिए खिलाडिय़ों को बुनियादी सुविधाऐं प्रदान की जाएगीं। राज्य मंत्री गौरव गौतम मंगलवार को पलवल के हुड्डïा सेक्टर 2 स्थित एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ करते हुए खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे। तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट में 70 स्कूलों के करीब 1800 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी करेगा। यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने खेलों में परचम लहराया है। हरियाणा की पहचान खेलों से होती है। हरियाणा के खिलाडिय़ों ने देश की झोली में मेडल डालने का कार्य किया है। सरकार भी खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने में लगी हुई है। खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन राशि व अवॉर्ड दिए गए है। खिलाडिय़ों को नौकरी के अवसर प्रदान किए गए है। खेलों को बढ़ाने के लिए खेल नीति के तहत खिलाडिय़ों को सभी खेल सुविधाऐं प्रदान की जा रही है।
गौरव गौतम ने कहा कि इंटर स्कूल स्पोटर््स मीट में भाग लेेने वाले खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगें और सरकारात्मक सोच के साथ खेलेगें। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से अच्छे खिलाड़ी निकलकर सामने आएगें जो पलवल जिले का नाम रोशन करेगें। उन्होंने खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सरकार हमेशा खिलाडिय़ों के साथ खड़ी हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खेलों को बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पबद्घ है।

