हरियाणा की भव्या ने मारी बाजी, देशभर में हासिल किया दूसरा स्थान

Chandiagrh/Atulya Loktantra : आज CBSE ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। देशभर के छात्रों को जिस लम्हें का इंतजार था, आज वह आ गया है। परीक्षा में हरियाणा के जींद की भव्या ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, पहले स्थान पर गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला रही। भव्या ने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं। पानीपत में रहने वाली भव्या जींद के सफींदों में स्थित बीआरएस इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं।

अपनी पढ़ाई को लेकर भव्या काफी गंभीर हैं, इसलिए ही शायद उसने सोशल मीडिया पर अपना कोई अकाउंट भी नहीं बनाया। भव्या ने बताया कि कभी पढ़ाई को लेकर कुछ मंगवाना पड़ता था, तो मां के व्हाट्सएप पर नोट्स मंगवाती थी। भव्या ने बताया कि मां और दादी दोनों ही टीचर रही हैं, लेकिन पढ़ाई को लेकर दोनों ने ही उसे कभी नहीं टोका क्योंकि कभी इस तरह की नौबत ही नहीं आई, जब उन्हें भव्या को पढ़ाई के लिए कहना पड़ा हो।

भव्या ने बताया कि आजतक उसने ट्यूशन नहीं लिया। हमेशा खुद से पढ़ाई की है और मां व दादी ने उसको पढ़ाया है। स्कूल का काम पूरी करती थी और अपनी पढ़ाई पूरी रखती थी। भव्या ने कहा कि यह विश्वास था कि अच्छे नंबर आएंगे, लेकिन यह मालूम नहीं था कि वह दूसरा स्थान प्राप्त करेगी।

भव्या का कहना है कि उसने रिजल्ट आने से पहले ही सोच रखा था कि वह यूपीएससी की पढ़ाई करेगी। अब अच्छा परिणाम आने के बाद हौंसले और भी बुलंद हो गए हैं।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video