चंडीगढ़: करनाल में किसानों के प्रदर्शन के समाप्त होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कृषि कानूनों को लेकर हो प्रदर्शनों पर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने ऐसा न करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि देश के किसानों को बरगलाने में कांग्रेस लगी हुई है, मेरी उनसे अपील है कि वह ऐसा न करें। मुख्यमंत्री ने किसानों के प्रदर्शनों को लेकर कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर एक वर्ग की भीड़ उनमें शामिल है, जो किसान नहीं है।
मनोहर खट्टर के बिगड़े बोल, आंदोलनकारी किसानों की भीड़ में एक खास वर्ग के लोग शामिल
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

