नवनियुक्त एसपी डॉ अंशु सिंगला,IPS ने संभाला पलवल जिले का कार्यभार

Deepak Sharma

Updated on:

नवनियुक्त एसपी डॉ अंशु सिंगला,IPS ने संभाला पलवल जिले का कार्यभार

Palwal / अतुल्य लोकतंत्र ब्यूरो : जिला पलवल की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक एसपी डॉ अंशु सिंगला,आईपीएस ने आज जिले का कार्यभार सम्भाल लिया है। हरियाणा सरकार द्वारा विगत दिनो प्रदेश मे किये गये पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियो के तबादला के आदेशों के तहत आईपीएस अधिकारी एसपी डॉ अंशु सिंगला,IPS का तबादला पुलिस अधीक्षक पलवल के तौर पर किया गया था। इससे पूर्व वे कमिश्ननरेट सोनीपत में डीसीपी वेस्ट में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात थी। जिला पलवल पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर राष्ट्रीय सलामी दी गई।

आईपीएस अधिकारी एसपी डॉ अंशु सिंगला का एडिशनल एसपी जसलीन कौर आईपीएस, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पलवल श्री शाकिर हुसैन व अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। पुलिस अधीक्षक पलवल एसपी डॉ अंशु सिंगला भारतीय पुलिस सेवा, हरियाणा कैडर के 2014 बैच की अधिकारी है। आईपीएस बनने से पहले वह डॉक्टर थी जो मानवता की भलाई के लिए लगातार कार्य करती रही हैं। इसके अलावा उन्होंने पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री भी हासिल की है।

वे स्वच्छ छवि की जनप्रिय तथा आमजन के कार्यों के लिये समर्पित पुलिस अधिकारी के तौर पर जानी जाती हैं। एसपी महोदया स्वभाव से काफी मिलनसार है, लेकिन मोस्ट वांटेड अपराधियों के लिए सिरदर्द बनी रहती हैं। वहीं वे साइबर मामलों को सुलझाने की एक्‍सपर्ट हैं। इनकी प्राथमिकता हमेशा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना, क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ क्रिमिनलस के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना तथा आमजन की पुलिस से सम्बंधित समस्यों का अविलम्ब निपटारा व समाधान करने की रही है। जोखिम व चुनोतिपूर्ण कार्यों में उन्होंने हमेशा सफलता पाई है।

वे हरियाणा के अनेक जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्यरत रह चुकी हैं। अपनी नियुक्ति के दौरान संबंधित क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुचारू एवं शांति पूर्वक बनाए रखने में उनकी अहम भूमिका रही है। सोनीपत जिला में तैनाती के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को शांतिपूर्ण एवं सुचारु बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आईपीएस अधिकारी डॉ अंशु सिंगला द्वारा हरियाणा के अनेक जिलों में अपनी नियुक्ति के दौरान अपराधों की रोकथाम के साथ साथ अनेक शातिर किस्म के बदमाशों/अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सराहनीय कार्य किया गया।

नवनियुक्त एसपी डॉ अंशु सिंगला,IPS ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता पलवल जिला में आमजन की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए समुचित एवं बेहतर कार्य करते हुए निरंतर कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण बनाए रखने पर रहेगी। जिला में कानून व्यवस्था, अपराध व अन्य गतिविधियों के संबंध में बारीकी से अवलोकन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कानून की पालना करने वाले सभ्य व्यक्ति के साथ पुलिस हमेशा साथ रहेगी वही असामाजिक तथा अपराधी व्यक्ति के साथ सख्ती बरती जाएगी।

पलवल जिले को अपराध मुक्त बनाने व कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में अपराधीयों के लिए कोई स्थान नहीं है अपराधी या तो जिला छोड़कर भाग जाए नहीं तो उन्हें भगाना भी आता है। उन्होंने बताया कि जिला में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने में आमजन के सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस आमजन की सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक महोदया ने उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं से अपराध अंकुश में सहयोग एवं पुलिस उपलब्धियों का आमजन के बीच में पहुंचाने बारे अपेक्षा की जिस पर सभी पत्रकार बंधुओं ने सहमति जताई।

Leave a Comment