पलवल( अतुल्य लोकतंत्र ) मुकेश बघेल/ एथलेटिकस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत आयोजित प्रथम नेशनल मास्टर एथलेटिकस चैपियनशिप प्रतियोगिता में पलवल पुलिस के जवान एएसआई संजय कुमार ने परचम लहराया है। उनकी इस उपलबिध पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुगगल ने उन्हें अपने कार्यालय बुलाकर सममानित किया है। पुलिस प्रवकता से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम नेशनल मास्टर एथलेटिकस चैंपियनशिप वर्ष दो हजार बाइस बड़ोदरा गुजरात में एएसआई संजय कुमार जोकि फिलहाल थाना शहर में कार्यरत हैं। उन्होंने डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता मैं द्वितीय स्थान, सिल्वर मेडल वा शॉट पुट प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने की उपलबिध हांसिल की है। इस उपलबिध पर एसपी राजेश दुगगल ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर मेड़ल पहनाकर सममानित किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही जवान को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं नगद इनाम देने की घोषणा की। गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता दिनांक सोलह जून से बाइस जून तक बड़ोदरा गुजरात में संपन्न हुई। इसके अलावा जिला पुलिस पलवल से ही सिपाही मनोज कुमार जो फिलहाल स्टेट विजिलेंस बयूरो में डेपुटेशन पर तैनात हैं उन्होंने जैवलिन थ्रो में द्वितीय स्थान व लॉन्ग जंप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
नेशनल मास्टर एथलेटिकस चैपियनशिप प्रतियोगिता में पलवल पुलिस के जवान एएसआई संजय कुमार ने परचम लहराया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a comment
Leave a comment