जाति सामुदाय के प्रति अभ्रद भाषा का विडियो वायरल करने पर दो गिरफ्तार

Palwal/Atulya Loktantra : जाति सामुदाय के प्रति अभ्रद भाषा का विडियो तैयार कर सोशल मिडिया पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला मुंडकटी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पीडि़त की लिखित शिकायत के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से उस मोबाइल को बरामद कर लिया है जिससे उन्होंने विडियो तैयार कर वायरल की थी।

मुंडकटी थाना प्रभारी उप निरिक्षक रमेश ने बताया कि एक पीडि़त ने शिकायत दर्ज कराई है कि सोशल मिडिया के माध्यम से उसे 4 अप्रैल को एक विडियो मिला। विडियो में एक युवक जाति सामुदाय के प्रति अभ्रद भाषा का प्रयोग कर रहा है। जिससे सामाजिक सौहार्द तो बिगडेगा ही बल्कि जातिगत दंगो को भडक़ाने का काम कर रहा है।

पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर व विडियो की जांच कराई तो विडियो को तैयार करने वाले दो युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी के रुप में हुई। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गांव से ही गिरफ्तार कर लिया और साथ ही उनके कब्जे से मोबाइल फोन को बरामद किया गया। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video