हरियाणा में BJP सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर करनाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के लोगों को कई सौगातें दे गए।
हरियाणा सरकार के अंत्योदय महासम्मेलन की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि 1 जनवरी से प्रदेश के बुजुर्गों को 3 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन मिलेगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थाटन योजना में 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। साथ ही अंत्योदय परिवारों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा का लाभ भी दिया जाएगा।
इस दौरान अमित शाह ने हरियाणा सरकार की बेहतर कारगुजारी के लिए सीएम मनोहर लाल की पीठ भी थपथपाई।
बुजुर्ग सबसे पहले राम मंदिर के दर्शन करें- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि हरियाणा की भूमि किसानों की भूमि है। मैं हरियाणा की भूमि को बार-बार प्रणाम करता हूं। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के बारे में सब की मांग थी।
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर को कांग्रेस ने इतने सालों तक लटका कर रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का भूमि-पूजन किया। 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा भी प्रधानमंत्री करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि तीर्थ योजना का लाभ लेकर हरियाणा के लोग सबसे पहले रामलला के दर्शन करें। मेरा हरियाणा सरकार से भी अनुरोध है कि वह बुजुर्गों को सबसे पहले राम मंदिर के दर्शन करवाएं।
पीएम की जमकर तारीफ की
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में 7 IIT, 7 IIM, और 15 AIIMS बने। मनोहर लाल ने हरियाणा में 77 नए कॉलेज बनाए। 13 यूनिवर्सिटी, 8 मेडिकल कॉलेज 2 नए एयरपोर्ट बने।मोदी और मनोहर सरकार से काम करना सीखें कांग्रेस।
2750 से बढ़कर 3000 पेंशन की गई। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल की सरकार MSP पर किसानों की फसल खरीद रही है। लॉजिस्टिक सुविधा देने में भी हरियाणा देश में दूसरे नंबर पर है।

