सिंगर कंपनी की मशीनों के सहयोग से बाल भवन नूंह में चलेंगा केंद्र।
नूंह। आज दिनांक 10-10- 2022 को उपायुक्त श्री अजय कुमार के आदेशानुसार सिंगर कंपनी के मुख्यालय ओखला दिल्ली में सीएसआर से संबंधित बैठक हेतु कंपनी की सीएसआर हेड श्रीमती अल्पना सरना से मुलाकात की और जिला बाल कल्याण परिषद नूंह द्वारा संचालित बाल भवनों में सिलाई केंद्र खोलने बारे विस्तृत चर्चा हुई चर्चा के दौरान जितेंद्र गिल सहायक मैनेजर सीएसआर भी मौजूद रहे। श्रीमती अल्पना सरना ने आश्वासन दिया कि सिंगर कंपनी के सीएसआर पॉलिसी के तहत हम बाल भवनों में जल्दी ही सिलाई केंद्रों के लिए मशीन उपलब्ध कराएंगे और हमारी कंपनी के लिए अच्छी बात है कि भारत के पिछड़े जिले में सामाजिक एवं बच्चों के कल्याण हेतु गतिविधियों में सहयोग करने का मौका मिल रहा है। कमलेश शास्त्री जिला बाल कल्याण अधिकारी ने कंपनी के अधिकारियों का आभार करते हुए भविष्य में अन्य सहयोग के लिए भी सहयोग मांगा।
इस अवसर पर बैठक के दौरान सिंगर कंपनी के अधिकारियों ने सहयोग देने का आश्वासन दिया।

