मुख्यमंत्री घोषणाओं तथा डी-प्लान के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Deepak Sharma

पलवल ( अतुल्य लोकतंत्र ): मुकेश बघेल/मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत किए जा रहे सभी विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। विभागीय अधिकारी अपने-अपने संबंधित विभागों द्वारा जिन कार्यों पर अभी कार्य चल रहा है तथा जो कार्य पूरे किए जा चुके हैं, उनकी भी अपडेट रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी प्रकार डी-प्लान के तहत किए जा रहे सभी कार्य टेंडरिंग के साथ बिना किसी विलंब के शुरू किए जाएं। उपायुक्त नेहा सिंह ने यह निर्देश मंगलवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाओं तथा डी-प्लान के तहत किए जा रहे सभी कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय के साथ कार्य करें। किसी भी कार्य को सम्पन्न करवाने के लिए आपस में कॉर्डिनेशन और तालमेल का होना बहुत जरूरी है। अगर कहीं कॉर्डिनेशन में कोई समस्या आती है तो उसके बारे में अतिरिक्त उपायुक्त को लिखित में सूचना दें। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि जिन विभागों ने सीएम घोषणाओं व डी-प्लान के तरह निर्धारित प्राजेक्ट पर अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया है वह उस विभाग के अधिकारियों की नेगलेंसी को दर्शाता है। इसलिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ इन सभी कार्यों को पूरा करवाएं अन्यथा संबंधित विभागीय अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त नेहा सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं का कार्य अत्यंत जरूरी है। उन्होंने विभागों के अधिकारियों से सीएम घोषणाओं के अनुरूप एक-एक करके विभागवार कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को इन सभी कार्यों को तत्परता के साथ अविलंब पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागों में कार्यरत कार्यकारी अभियंताओं की यह जिम्मेवारी है कि वे सीएम घोषणाओं तथा डी-प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता को चैक करें। नए कार्यों को प्रगति पर लें तथा पुराने कार्यों को पूरा करें। टेंडर के जरिए कार्य पूरे किए जाएं। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कार्य को शुरू न करने के कारण व समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने स्तर पर भी इन कार्यों की रिव्यू बैठक लेकर कार्यों को अमलीजामा पहनाने का कार्य करें। विभाग के अधिकारी या तो कार्य की नॉट फिजिब्लटी रिपोर्ट विवरण सहित प्रस्तुत करें या फिर उस संबंधित कार्य को प्रगति पर लेवें, लेकिन किसी भी हाल में कार्य पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। डीसी नेहा सिंह ने कहा कि समय पर कार्य पूरा करने के लिए विभाग के अधिकारी प्रोजेक्ट का रेजोल्यूशन तैयार कर टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कार्य शुरू कर दें।
अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने कहा कि अधिकारी डी-प्लान के तहत भेजी गई सभी फाइलों के साथ लैब रिपोर्ट भी लगाना सुनिश्ति करें। अधिकारी एक शैड्यूल तैयार करें, जिसके आधार पर लैब को सैंपल भेजे जा सकें। इसके अलावा फाइल के साथ निर्माण की साइट का कंस्ट्रक्सन से पहले और बाद के कलर फोटोग्राफ, एस्टीमेट, लैब रिपोर्ट होनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक से पूर्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जितने भी कार्य प्रगति पर, पेंडिंग और पूरे हो चुके हैं, उन सबकी अपडेटिड रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके अतिरिक्त बैठक में अधिकारी अपडेटिड रिपोर्ट की प्रति साथ लेकर अवश्य आएं। उन्होंने कहा कि गत 2020 से पहले के कार्य किसी भी हाल में पेंडिंग नहीं होने चाहिए। सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों के कार्य जो सीएम घोषणाओं के तहत किए जा रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाएं। एडीसी ने कहा कि अगली बैठक में इन सभी कार्यों की प्रगति की फोटोग्राफ अधिकारी अपने साथ लेकर आएं। बैठक में राजस्व, खेल एवं युवा कार्यक्रम, शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, पंचायती राज, विकास एंव पंचायत विभाग, लोक निर्माण (भवन एवं मार्ग), नगर परिषद, वन विभाग, सिंचाई विभाग तथा पशुपालन एवं डेयिरिंग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री घोषणाओं और डी-प्लान के तहत किए जा रहे सभी कार्यों की एक-एक करके समीक्षा की। मुख्यमंत्री द्वारा जिला के विकास के लिए की गई कुल 276 घोषणाओं में से अब तक 186 घोषणाओं का कार्य पूरा हो चुका है। इनमें से 49 घोषणाओं का कार्य प्रगति पर है तथा 29 का कार्य पेंडिंग है। इसके अलावा 12 घोषणाएं नॉट फिजिबल हैं।
इस मौके पर उपवन संरक्षक दीपक प्रभाकर पाटिल, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह तंवर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता गजेंद्र सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.पी. गर्ग, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अभियंता सतपाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव, योजना अधिकारी मनोज कुमार, डा. बी.आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. बाबूलाल शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment