जिला फरीदाबाद में MCF व जिला पलवल में नगर परिषद विभाग के सफाई कर्मचारियों की हाज़री का हुआ औचक निरीक्षण

जिला फरीदाबाद में MCF व जिला पलवल में नगर परिषद विभाग के सफाई कर्मचारियों की हाज़री का हुआ औचक निरीक्षण
जिला फरीदाबाद में MCF व जिला पलवल में नगर परिषद विभाग के सफाई कर्मचारियों की हाज़री का हुआ औचक निरीक्षण

•CM Flying फरीदाबाद की अलग-2 टीमों द्वारा MCF व नगर परिषद पलवल के विभिन्न वार्डों में सफाई कर्मचारियों की हाजिरी को चेक किया।

Palwal [ ATULYA LOKTANTRA ] Mukesh Baghel / मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नगर निगम फरीदाबाद व नगर परिषद पलवल के कुछ सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर नही आते, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था खराब रहती है।

प्राप्त सूचना के आधार पर आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद की अलग-अलग टीमों द्वारा नगर निगम फरीदाबाद व नगर परिषद पलवल के विभिन्न वार्डों में सफाई कर्मचारियों की हाजिरी को चेक किया।

चेकिंग पर पाया गया कि इन कर्मचारियों की हाजिरी संबंधित वार्ड में सफाई दरोगा व सहायक सफाई निरीक्षक द्वारा सुबह 8:00 बजे से 8:30 बजे तक ली जाकर सफाई कार्य मे लगा दिया जाता है। ये सभी सफाई कर्मचारी सुबह 8:30 से सांय 4:00 बजे तक अपने अपने क्षेत्रों में सफाई कार्य करते हैं। सफाई कर्मचारियों की पर पाया गया कि नगर निगम फरीदाबाद के वार्ड नं. 16 से 19 में कुल 42 कर्मचारी हैं जिनमे से 33 हाजिर, 6 अवकाश पर व 3 अनुपस्थित पाए गए।
वार्ड नं. 27 में 47 कर्मचारियों में से 37 उपस्थित, 6 अवकाश पर व 4 अनुपस्थित पाए गए।
वार्ड नं. 29 में 25 कर्मचारियों में से 23 उपस्थित, 2 अनुपस्थित पाए गए।
वार्ड नं. 26 में 32 कर्मचारियों में से 15 उपस्थित व 17 अनुपस्थित पाए गए।
वार्ड नं.
वार्ड नं. 37 में कुल 108 कर्मचारियों में से 91 उपस्थित, 12 अवकाश पर व 5 अनुपस्थित पाये गए।
वार्ड नं. 35 में कुल 45 कर्मचारियों में से 35 उपस्थित, 4 अवकाश पर व 6 अनुपस्थित पाये गए।
वार्ड नं. 15 व 11 में कुल 50 कर्मचारियों में से 40 उपस्थित व 10 अनुपस्थित पाये गए।
इस प्रकार नगर निगम के कुल 11 वार्डो में 349 सफाई कर्मचारियों में से 274 उपस्थित, 28 अवकाश पर तथा 47 अनुपस्थित पाये गए।
नगर निगम के सम्बंधित सफाई दरोगा द्वारा अनुपस्थित कर्मचारियों की रिपोर्ट नगर निगम के सम्बंधित जोन को भेजी जा रही है।
इसके अतिरिक्त नगर परिषद पलवल के वार्ड न. 14 से 18 में कुल 23 कर्मचारियों में से 22 उपस्थित, 1 अनुपस्थित पाया गया।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।