Palwal / पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में शहर थाना पुलिस ने शातिर एटीएम हैकर को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है।
थाना शहर पलवल अंतर्गत चौकी भवन कुंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बतलाया कि मामले में दिनाक 16-11-24 को गांव फुलवाड़ी निवासी श्याम प्रकाश ने अपने दी शिकायत में बताया कि वह CSS कंपनी में गार्ड का काम करता है। उसके पास बीती
शाम सुपरवाइज कृष्ण कुमार का फोन आया कि बडा मौहल्ला में स्थित HDFC बैंक के ATM पर कोई अनाजान व्यकित मशीन के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। उसने ATM में जाकर देखा कि ATM के सटर असंबेली टूटी हुई थी और उसमे पत्ती फंसी हुई थी। यह सूचना तुरन्त अपने सुपरवाईजर की दी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच अधिकारी ASI सतीस कुमार ने वारदात में प्रयोग कि गई लोहा पती को कब्जा पुलिस में लिया तथा आरोपी आमिर पुत्र शेरदीन निवासी पचानका हथीन पलवल को गिरफ्तार किया।
आरोपी को गहन पूछताछ हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम एवं पलवल के विभिन्न थानों में एटीएम हैक, चोरी, एवं अवैध हथियार रखने के चार मामले दर्ज होने मिले। आरोपी को रिमांड अवधी उपरांत पेश अदालत करके बंद जुडिशियल कराया गया।

