जिला सेवा प्रकोष्ठ भाजपा पलवल ने योग दिवस पर जनमानस को कराया योग।
पलवल। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जिला भाजपा सेवा प्रकोष्ठ पलवल की जिला संयोजक द्वारा सेक्टर- 2 के पार्क में जनमानस को एकत्रित कर योग दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया और और भविष्य में योग के प्रति लोगों को जागरूक करने व योग करने के लिए संकल्प लिया। इसी कड़ी में जिला संयोजक सेवा प्रकोष्ठ श्रीमती आशा भारद्वाज ने कहा कि योग जीवन जीने की कला है और योग नित्य प्रतिदिन करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है हमारे ग्रंथों में योग की महिमा है जिसको आज हमारा देश नहीं बल्कि पूरा विश्व योग दिवस को मना रहा। इस अवसर पर भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक कैप्टन नर्सिंग तथा सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य श्री सुधीर कुमार और श्रीमती मूर्ति मंगला वह राजा मंगला और सेवा प्रकोष्ठ की टीम रही।
Please Leave a News Review