Ahmedaba/Atulya Loktantra : गुजरात के अहमदाबाद में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अहमदाबाद की नरोडा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का विधायक एक महिला को पीटता हुआ नजर आ रहा है। विडियो में दिख रहा है कि विधायक बलराम थवानी ने महिला को लात से पीटा है।
बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक ने नीतू तेजवानी नाम की जिस महिला की पिटाई की है वह स्थानीय कुबेर नगर वार्ड से राष्ट्रीवादी कांग्रेस पार्टी की नेता है और स्थानीय मुद्दे को लेकर वह भाजपा विधायक से मिलने के लिए गई हुई थी। इस घटना के बाद दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Please Leave a News Review