Oscar Awards Ceremony 2023 Live News in Hindi: आरआरआर, ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर में भारत की दावेदारी पेश की है। हालांकि, ऑल दैड ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। बता दें कि ऑस्कर में प्रेजेंटर के रूप में दीपिका पादुकोण मौजूद हैं।
Best Picture Oscar बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर
बेस्ट पिक्चर कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट,
- अवतार: द वे ऑफ वॉटर,
- द बंशीज ऑफ इनिशरिन,
- एल्विस,
- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस,
- द फैबलमैन्स,
- टार,
- टॉप गन: मैवरिक,
- ट्राएंगल ऑफ सैडनेस
- वूमेन टॉकिंग के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ।
यहां बाजी एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के हाथ लगी।
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर
ऑस्कर की इस कैटिगरी में आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को जगह मिली थी। इसका मुकाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था। इस कैटिगरी में नाटू-नाटू ने बाजी मारी।
साउंड का ऑस्कर
इस कैटिगरी में अवतार: द वे ऑफ वॉटर, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, एल्विस, टॉप गन: मैवरिक और द बैटमैन के बीच मुकाबला था। इनमें टॉप गन: मैवरिक ने बाजी मारी।
अडॉप्टेज स्क्रीनप्ले का ऑस्कर
इस श्रेणी में टॉप गन: मैवरिक, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, ग्लास ओनियन: द नाइव्स आउट मिस्ट्री, लिविंग और वूमेन टॉकिंग को नॉमिनेट किया गया था। यह अवॉर्ड वूमेन टॉकिंग ने जीता।