RSOS 10th Result जल्द करेगा जारी, रिजल्ट कहा देखें

File Photo

Rajasthan/Atulyaloktantra : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर (Rajasthan State Open School) जल्द ही कक्षा 10 का रिजल्ट (RSOS 10th Result) जारी कर देगा. ओपन स्कूल की 10वीं का रिजल्ट RSOS की आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in और education.rajasthan.gov.in/rsos पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (RSOS 10th Result 2019) इन वेबसाइट्स पर जाकर आसानी से चेक कर पाएंगे.

रिजल्ट (Rajasthan10th Open Result 2019) जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो सकती है. वेबसाइट क्रैश होने पर भी स्टूडेंट्स को परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि वे थर्ड पार्टी वेबसाइट से रिजल्ट (RSOS 2019 Result) चेक कर सकते हैं.

राजस्थान ओपन स्कूल 10वीं का रिजल्ट मोबाइल पर ऐसे चेक करें-
राजस्थान बोर्ड 10वीं ओपन स्कूल का परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने मोबाइल फोन पर भी मार्क्स चेक कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम, ओपेरा, यूसी, सफारी या अन्य कोई वेब ब्राउजर खोलें. इसके बाद आरएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in/rsos को ओपन करें और ऊपर दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.

आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने ओपन स्कूल 10वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित की थी. पिछले महीने ही आरएसओएस ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं कक्षा (मार्च-मई) का रिजल्ट जारी किया था. जिसके बाद से ही 10वीं के परिणाम के लिए तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरएसओएस 10वीं का रिजल्ट रविवार 17 जून को जारी होने की पूरी संभावना है. हालांकि इस बारे में अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video