नई दिल्ली: पूरे देश में कोविड-19 की दूसरी लहर से हर दिन स्थितियां खराब होती जा रहा है। ऐसे में कई राज्य सरकारों ने अपने यहां बेहद सख्त नियमों का ऐलान कर दिया है। देशभर में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को 15 दिनों के कर्फ्यू की शुरुआत हो गई। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना ट्रेंड ने 15 मार्च के बाद तेजी दिखानी शुरू कर दी थी। इसमें वो राज्य भी शामिल हैं जहां पर अभी विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। इनमें असम, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में तो 6 अप्रैल को वोटिंग सम्पन्न हो गई, पर अभी पश्चिम बंगाल में 4 चरण बाकी हैं। बड़ी बात तो ये है कि बिगड़ते हालातों के बाद भी चुनाव प्रचार, बड़ी रैलियां पहले की तरह ही जारी हैं।
कोरोना को मिली खुली छूट, चुनावी राज्यों में इस तरह भयानक हुए हालात
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

