यूरोप के कई हवाई अड्डों पर शनिवार को साइबर अटैक के चलते चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम ठप हो गए। इस वजह से एयर ट्रैफिक प्रभावित हुआ और उड़ानों में भारी देरी हुई है।
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात (19 सितंबर) को उनके चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम से जुड़ी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी पर साइबर अटैक हुआ।
इसकी वजह से यात्रियों को सिर्फ मैन्युअल चेक-इन की सुविधा दी जा रही है। इससे फ्लाइट शेड्यूल पर बड़ा असर पड़ा। ब्रसेल्स में 100 से ज्यादा और बर्लिन में 60 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं।
वहीं लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर भी साइबर अटैक हुआ है। यहां चेक-इन और बैगेज सिस्टम ठप होने से यात्रियों को घंटों कतारों में फंसे रहना पड़ा और सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुईं।

